Smartwatch कैसा खरीदे, जान लो वरना बाद में पछताना पड़ेगा || Smartwatch kaisa kharide 2022 – Smartwatch Buying Guide – नमस्कार दोस्तो स्वागत है आप सभी का Crazyukti के एक और नए शानदार पोस्ट में। दोस्तों अगर आप भी एक स्मार्टवॉच लेने की सोच रहे हैं तो रुकिए, बिना इस पोस्ट को पढ़े अगर आप कोई स्मार्टवॉच ले लेते हैं तो आपको हो सकता है भारी नुकसान –
सबसे पहले आप स्मार्टवॉच लेने कि सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये डिसाइड कर लिजिए की आप स्मार्टवॉच किस purpose के लिए ले रहे हैं, अगर सिर्फ नॉर्मल सा सिर्फ टाइम देखने के लिए ले रहे हैं, तब तो आप कोई भी स्मार्टवॉच ले सकते हैं। स्मार्टवॉच में हेल्थ ट्रैकिंग, नोटिफिकेशन दिखाने सहित आदि बहुत ही प्रकार के शानदार फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते है आपको स्मार्टवॉच लेने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए: Smartwatch kaisa kharide 2022
Smartwatch kaisa kharide 2022
Features पे ध्यान दे
ज्यादातर Smartwatch में Heart Rate sensor या Step counter जैसे फीचर्स आपको देखने को मिलेंगे, लेकिन आपको smartwatch खरीदते टाइम SPO2 सेंसर या Sleep टमॉनिटर फीचर्स पर भी जरूर ध्यान देना चाहिए। बजट स्मार्टवॉच में आपको कई Watch face तो मिलेंगे ही लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि यह भी देखना जरूरी है कि वॉच ऑटो-ब्राइटनेस सेंसर से भी लैस हो। फिटनेस का ध्यान रखते हैं तो इस बात पर जरूर गौर करें कि आपको Smartwatch में कौन-कौन से फिटनेस मोड्स मिलेंगे। Smartwatch kaisa kharide 2022
Build Quality
Smartwatch खरीदते वक्त इस बात का जरुर ध्यान रखे कि उसका बिल्ड क्वॉलिटी कैसा है। आप जब भी कोइ स्मार्टवॉच लेने जाए तो ये जरुर देखे कि आप जो स्मार्टवॉच ले रहे हैं उसका बिल्ड क्वॉलिटी मजबूत हो। अगर आप महंगी स्मार्टवॉच लेंगे तो उसमें आपको अच्छी बिल्ड क्वॉलिटी मिलेगी, और वही अगर आप सस्ती स्मार्टवॉच लेंगे तो उसमे आपको बिल्ड क्वॉलिटी थोड़ी खराब मिलेगी। Smartwatch kaisa kharide 2022
अगर आपको एक बढ़िया लुक वाली स्मार्टवॉच चाहिए तो ऐसी watch देखे जिसमे बेजल्स कम हो। फिर चाहे स्क्रीन बड़ी हो या न हो।
Battery Life
आप उस स्मार्टवॉच लेने की कोशिश करे जिसका Battery life ज्यादा हो। आप जब भी कोइ स्मार्टवॉच लेने जाए तो एसा स्मार्टवाच ले जिसमे कम से कम 1 हफ्ते से लेकर 15 दिन का बैटरी लाइफ हो।
Tracking Features
आज के टाइम में मार्केट में ज्यादातर सभी स्मार्टवॉच में 24×7 Heart Rate monitoring, BPM, Blood oxygen ट्रैकिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इन सब का कोई फायदा नहीं यदि आपकी Smartwatch आपको सही रिजल्ट ना दिखाए। इसलिए आप जब भी कोई smartwatch लेने जा रहे हैं तो ये जरुर देख ले कि उसमे जो ट्रेकिंग features दिया है वो Accurate Provide कर रहा है न, आप कोई भी स्मार्टवॉच लेने जा रहे हो तो उसका रिव्यू जरुर पढ़ ले, फिर उस स्मार्टवॉच को खरीदे।
इसे भी पढ़ें
- YouTube pe bina face dikhaye paisa kaise kamaye 2022
- गोरखपुर में वीडियो फिल्म शूटिंग करने लायक जगह ।।Top Film and Video shooting location in Gorakhpur
Conclusion – दोस्तो आज के इस पोस्ट में हमने जाना Smartwatch कैसा खरीदे, जान लो वरना बाद में पछताना पड़ेगा Smartwatch kaisa kharide 2022 उम्मीद करता हूं आपको बताई गई जानकारी जरुर पसंद आई होगी। दोस्तो अगर आपको ये पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तो के आठ अवश्य शेयर करे। धन्यवाद