online newspaper kaise padhe – How to get newspaper online? न्यूज़ पेपर पढ़ना किसे नहीं अच्छा लगता है। आपने अपने घर पर बूढ़े बुजुर्गों को न्यूज पेपर पढ़ते हुए जरूर देखा होगा लेकिन आज के टाइम में ज्यादातर लोग न्यूज़ पेपर नहीं पढ़ते, वह लोग अपने मोबाइल फोन में ही E न्यूजपेपर को पढ़ते हैं आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप लोग ऑनलाइन अपने मोबाइल फोन में न्यूज़ पेपर को कैसे पढ़ सकते हैं । online newspaper kaise padhe
आज मैं आपको जिस तरीके के बारे में बताने वाला हूं उस तरीके की मदद से आप किसी भी न्यूज़पेपर को पढ़ सकते हैं जैसे Times of India, Hindustan Times, Amar Ujala, दैनिक भास्कर आदि जितने भी E पेपर होते हैं वह सारे न्यूज़पेपर को आप अपने मोबाइल में ही ऑनलाइन पढ़ सकते हैं आइए जानते हैं कैसे?
online newspaper kaise padhe – How to get newspaper online
ऑनलाइन न्यूजपेपर को पढ़ने के लिए आपको कुछ ज्यादा लंबा प्रोसेस को नहीं फॉलो करना है बल्कि सिर्फ आप अपने गूगल क्रोम की मदद से अपने एरिया के या फिर पूरे भारत के न्यूज़पेपर को ऑनलाइन पढ़ सकते हैं बस आपको मैं जो स्टेप बताने वाला हूं आपको उस स्टेट को फॉलो करना है। online newspaper kaise padhe
सबसे पहले आप अपने मोबाइल में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लीजिए जैसे कि मैं एग्जांपल के लिए क्रोम ब्राउज़र को ओपन कर लेता हूं।
उसके बाद आपको सर्च बार में टाइप करना है ईपेपर
उसके बाद आपके सामने जितने भी न्यूज़ पेपर्स की ईपेपर उपलब्ध होंगे वह सारे आपके सामने आ जाएंगे, आपको जो भी न्यूज़ पेपर्स पढ़ना हो आप उस पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं। अगर आपका मनपसंद न्यूज़पेपर इस लिस्ट में नहीं है तो आप नेक्स्ट पेज पर जाकर पढ़ सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Adsence approval ke kitne words ka post likhe 2022
- गोरखपुर का नौका विहार | Full information of Nauka vihar Gorakhpur
Conclusion – दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना है कि online newspaper kaise padhe। ऑनलाइन न्यूज पेपर्स पढ़ने का एक फायदा ये लगता है कि आपको न्यूज़ पेपर्स का पैसा नहीं देना पड़ेगा जब आप ऑनलाइन न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं तो आप फ्री में न्यूज पेपर्स को पढ़ सकते हैं और जहां मन करे वहां आप अपने मर्जी का E पेपर्स को बहुत ही आसानी के साथ पढ़ सकते हैं उम्मीद करता हूं आपको बताया हुआ जानकारी जरूर पसंद आया होगा, अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूले।