Meesho Customer care से बात कैसे ? meesho Customer care Number ? हैलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का एक और शानदार पोस्ट में। आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले मीशो कस्टमर केयर से बात कैसे करें? meesho Customer care Number तो दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक ध्यान से जरूर पढ़ें।
Meesho Customer care से बात कैसे करे ? meesho Customer care Number
दोस्तों आप गूगल पर सर्च करेंगे meesho customer care number तो आपको जो नंबर मिलेगा आप उस नंबर पर कॉल करेंगे तो दोस्तों वो नंबर बताएगा This number does not exist। फिर दोस्तों सवाल ये फंस जाता है कि हमें मीशो कस्टमर केयर से बात करना है कैसे करें आज किस पोस्ट में उसी प्रॉब्लम का solution लेकर आए हैं।
अगर आप मीशो customer care से बात करना चाहते हैं, चाहे आप किसी चीज के बारे में बात करे, अगर गलत समान आ गया है तो उसके लिए बात करना, आप पार्सल अभी तक आपके एड्रेस पर नही पहुंचा, उसके बारे में बात करना। या फिर किसी भी प्रकार का आप सहायता चाहते हैं Meesho customer care से, तो आज हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिसे Meesho customer care आपके पास खुद कॉल करेगी। आईए जानते हैं वो कौन सा तरीका है। meesho Customer care Number
- सबसे पहले आप meesho ऐप को डाउनलोड कीजिए।
- उसके बाद आप आर्डर वाले ऑप्शन पर चले जाइए।
- उसके बाद आपने जो आर्डर की है उस पर क्लिक कर दीजिए।
- उसके बाद हेल्प सेंटर वाले पर क्लिक कीजिए।
उसके बाद आपके सामने कई सारे ऑप्शन आ जाएंगे। आपका जो समस्या है उस पर क्लिक कर दीजिए। उसके बाद आप कोई भी एक ए रीजन सेलेक्ट कर लीजिए।
उसके बाद आप Still need help के निचे देखेंगे तो आपको call me back का एक ऑप्शन दिखाई देगा, आपको उसपर क्लिक कर देना है। फिर अप वो नम्बर डाल दीजिए जिसपर meesho customer care कॉल करेगें, और अपना भाषा सिलेक्ट कर लीजिए। इतना करने के बाद 5 minuts के अंदर meesho customer केयर आपके पास कॉल करेगें फिर आप उन्हे अपनी समस्या बता सकते हैं।
इसे भी जरुर पढ़े:
- बिना बैंक के UPI id कैसे बनाएं 2022 ? Bina bank ke UPI id kaise banaye
- गोरखपुर में वीडियो फिल्म शूटिंग करने लायक जगह ।।Top Film and Video shooting location in Gorakhpur
- UP board class 10th Hindi Book Pdf । Rajiv Prakashan hindi book class 10th Pdf 2022 – 2023
अन्तिम शब्द : दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आप मीशो कस्टमर केयर से बात कैसे कर सकते हैं। उम्मीद करता हूं बताई हुई जानकारी आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको किसी भी प्रकार की समस्या है इस पोस्ट को लेकर अन्यथा अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सवाल या फिर कोई शिकायत है तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं। धन्यवाद