क्या दोस्तों आपके पास भी Mastercard नहीं है. और आप कोई mastercard लेना चाहते हैं, तो आज का ये article आपके लिए काफी useful हो सकता है, आज हम बताने वाले है कि Free मे virtual mastercard कैसे पाए? How to get free virtual mastercard.
हैलो दोस्तों, स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नए article में. आज हम जानेंगे की Free मे mastercard कैसे पाए? जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.
Mastercard क्या होता है?
आपने देखा होगा कि किसी भी बैंक से मिलने Atm Debit card, Visa, और mastercard होता है. दरअसल में ये कार्ड Payments gateway है. जिसकी मदद से आप किसी भी Atm में इस्तमाल कर सकते हैं. उस time जरूरी नहीं है जो आप Payments कर रहे हैं वो उसी बैंक का हो. वो किसी का बैंक अकाउंट हो सकता है.
लेकिन दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूँ कि आप Free में Virtual mastercard कैसे पा सकते हैं. ध्यान दीजियेगा मैंने Virtual बोला है, physical mastercard नहीं.
ये Virtual mastercard कार्ड आपको हाथ में नहीं मिलेगा, ये virtual mastercard आपके फोन में रहेगा, जिसका use करके आप कहीं भी ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं, कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं. आइये जानते हैं आप कैसे Virtual mastercard कैसे पा सकते हैं.
Open A bank account in Airtel Payments Bank
फ्री में Virtual mastercard पाने के लिए आपको एक बैंक अकाउंट खुलवाना होगा. वो बैंक अकाउंट आप Airtel Payments बैंक मे खुलवा सकते हैं. Airtel Payments Bank मैंने इसलिए बोला कि ये बैंक आपके फोन में ही रहेगा. और आप बैंक अकाउंट के जरिए कहीं भी पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं, रिचार्ज कर सकते हैं, ticket book कर सकते हैं. और साथ में आपको एक virtual debit card मिलेगा जिसका प्रयोग आप ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए use कर सकते हैं.
Follow these steps –
- Airtel Payments Bank में account खुलवाने के लिए आपके पास Airtel का सिम होना जरूरी है.
- Play store से आप Airtel thanks app को डाउनलोड कर लीजिए.
- App download करने के बाद आप उसमे अपना mobile नंबर डाल कर रजिस्टर कर लीजिए.
- रजिस्टर करने के बाद आपको वहां बैंक अकाउंट खोलने का ऑप्शन देखने को मिल जाएगा आप उसपे क्लिक कर दीजिए.
- उसके आपको वहां अपनी detail भरनी होगी, जो आपके Aadhar Card पर हो.
- Personal detail भरने के बाद आप अपने नजदीकी किसी मोबाइल के दुकान पर जाकर Kyc करा सकते हैं.
- आपका account successful खुल जाएगा.
Airtel Payments Bank में account खुलने के बाद आपको कुछ इस तरह का interface देखने को मिल जाएगा.
उसके बाद दोस्तों आप view profile पर क्लिक करेंगे तो आपको वहां आपका mastercard देखने को मिल जाएगा. नहीं तो आप Saving a/c को left side ओर slide करेंगे तो वहां पर भी आपको आपका mastercard देखने को मिल जाएगा.
अब आप इस mastercard को कहीं भी shopping के लिए use कर सकते हैं.
Conclusion – उम्मीद करता हूं आपको ये article जरूर पसंद आएगा, अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे.