Facebook pe send kiye messege ko unsend kaise kare 2022? नमस्कार दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नई पोस्ट में, दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप अगर गलती से कोई फेसबुक पर मैसेज को भेज दिए हैं तो आप उसे unsend कैसे कर सकते हैं? दोस्तों जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें।
दोस्तों अगर आप लोग व्हाट्सएप यूज करते होंगे तो आपको वहां पर एक एडवांस फीचर देखने को मिल जाता होगा कि अगर आप किसी के पास कोई मैसेज भेजे हैं और अगर आप चाहते हैं कि उसके फोन से भी वह मैसेज डिलीट हो जाए, अगर आप डिलीट करें तो आप लोग उसको डिलीट फॉर एवरीवन कर सकते हैं अगर आप डिलीट फॉर एवरीवन करेंगे तो वह मैसेज आपके फोन के साथ-साथ उसके फोन से भी वह मैसेज डिलीट हो जाएगा। Facebook pe send kiye messege ko unsend kaise kare 2022
Facebook pe send kiye messege ko unsend kaise kare 2022?
फेसबुक पर सेंड किए मैसेज को Unsend करने के लिए आपको मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना होगा, दोस्तों इस बात का ध्यान रखें अगर आप फेसबुक लाइट का इस्तेमाल करते हैं तो आप भेजे गए मैसेज को अगर 5 मिनट के अंदर अन सेंड कर देते हैं तो वह मैसेज सामने वाले इंसान के पास से भी डिलीट हो जाएगा लेकिन अगर टाइम ज्यादा हो गया और आप उस मैसेज को Unsend नहीं कर पा रहे हैं तो आपको मैसेंजर ऐप को डाउनलोड करना होगा जो कि आपको प्ले स्टोर पर मिल जाएगा। Facebook pe send kiye messege ko unsend kaise kare 2022
इस स्टेप को फॉलो करे :
- गूगल प्ले स्टोर पर से मैसेंजर नामक ऐप को डाउनलोड करें।
- ऐप को ओपन करने के बाद अपने फेसबुक अकाउंट से ऐप में लॉग इन कर ले।
- फिर उस इंसान का चैट खोलें जिसके पास से अब भेजो मैसेज को डिलीट करना चाहते हैं।
- फिर उस मैसेज को लॉन्ग प्रेस करके सिलेक्ट करें जिस मैसेज को अब डिलीट करना चाहते हैं।
- उसके बाद नीचे रिमूव बटन पर क्लिक करें।
- फिर रिमूव फॉर एवरीवन पर क्लिक कर दे।
तो दोस्तों अगर आप इस स्टेप को फॉलो करते हैं तो आप गलती से भेजे गए मैसेज को Unsend कर सकते हैं। इतना करने के बाद आपके मोबाइल के साथ साथ सामने वाले इंसान के भी मोबाइल से वह मैसेज हमेशा के लिए डिलीट हो जाएगा।
Conclusion – आज किस पोस्ट में हमने जाना कि Facebook pe send kiye messege ko unsend kaise kare 2022? दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको बताया गया जानकारी जरूर पसंद आया होगा। अगर आपको बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें साथ ही अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का सुझाव या फिर कोई शिकायत है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।