आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कि आप Chrome की मदद से पैसे कैसे कमा सकते हैं. Chrome का Use हम हर रोज करते हैं. आज हम full detail के साथ उसके बारे में समझेंगे कि कैसे आप एक Web browser Chrome की मदद से घर बैठे पैसे कैसे कमा सकते हैं. तो दोस्तों आइए जानते हैं कि Chrome से पैसे कैसे कमाए?
हम सभी Google chrome का use रोज कुछ नया खोजने के लिए search करते हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि Chrome की मदद से भी पैसे कमाए जा सकते हैं. जी हाँ दोस्तों ये Possible है कि आप Chrome से भी पैसे कमा सकते हैं. आज मैं आपको इसी बारे में बताऊंगा कि chrome से पैसे कैसे कमाए
Chrome से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
दोस्तों आप सब के मन में ये सवाल जरूर उठ रहा होगा कि Chrome से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं. Chrome से पैसा कमाने का कोई direct तरीका नहीं है. Google chrome हमे पैसा कमाने का कोई भी मौका नहीं देता. वह एक web browser है. लेकिन हाँ हमारे पास ऐसे कई तरीके हैं, कई सारे ऐसे काम है जो कि हम chrome की मदद से कर के पैसा कमा सकते हैं. आइए जानते हैं कि कि क्या है वो तरीके –
#1 – YouTube
YouTube को कौन नहीं जानता, आज के time में हर इंसान Youtube पर ही अपना time बिताता है. Google के बाद कोई अगर कोई सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाला कोई platform है तो वो है Youtube. Youtube को पूरी दुनिया में इस्तेमाल किया जा रहा है. दोस्तों ये भी बहुत अच्छा तरीका है जिसको आप Google chrome की मदद से बहुत ही आसानी से कर सकते हैं. ज्यादा जानना के लिए आप Youtube पर video देख सकते हैं कि Youtube से पैसे कैसे कमाए?
#2 – Blogging
Blogging की मदद से आप घर बैठे हजारों लाखों कमा सकते हैं. और कई लोग कमा भी रहे हैं. Blogging एक ऐसा काम है, जिसे आप अपने घर पर बैठकर कर सकते हैं. और ना ही इसमे कोई fix time की जरूरत है. Blogging मे आप खुद के मालिक होते हैं. आपका जब मन करे तब आप Blogging कर सकते हैं.
Blogging क्या होता है?
कई लोगो को तो पता होगा कि Blogging क्या होता है, लेकिन कई लोगो को नहीं पता होगा. जिन लोगो को नहीं पता उन्हे बता दूँ कि आप किसी भी चीज़ के बारे में लिखते हैं तो उसे Blogging कहते हैं. जैसे कि आप जो ये आर्टिकल पढ़ रहे हैं उसे Blogging कहेंगे. आप अपना खुद का एक blog बनाइए Blogger या wordpress पर. फिर से google Adsence से approved कराइए. फिर आप अपने ब्लॉग पर Ads or Affiliate marketing करके अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
#3 – Freelancing
दोस्तों अगर आपको कोई भी ऐसा काम आता है जिसे आप Freelancing के जरिए कर सकते हैं. तो वो भी आप Google chrome के जरिए कर सकते हैं. Google पर आपको बहुत सारी Freelancing वेबसाइट के बारे में जानकारी मिल जाएगी. आज कल बहुत सारी famous और सही वेबसाइट Google पर मौजूद है. जो Freelancing का काम करने का मौका देती है. आप उन वेबसाइट पर register करके काम कर सकते हैं.