Bina Internet ke paise kaise bheje 2022? हैलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग, उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे. आज हम जानेंगे कि बिना इंटरनेट के आप किसी दूसरे को पेमेंट कैसे ट्रान्सफर कर सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –
Bina Internet ke paise kaise bheje 2022?
Present time मे बैंक से पैसे transfer करने के कई सारे option है. कोई Google pay से banking use कर रहा है तो कोई Phone pe, और Internet banking. आप किसी भी type से पेमेंट करे आपके पास अगर अच्छा internet connection है तभी आप Paymet कर सकते हैं, वरना नहीं. बिना इंटरनेट के आप payment नहीं कर सकते हैं. Bina Internet ke paise kaise bheje 2022?
लेकिन आज मै जो तरीका बताने वाला हूँ, उससे आप बिना Internet connection के भी किसी पास पैसे transfer कर सकते हैं. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास Android phone ही ho. अगर आपके पास featured फोन है तब भी आप 1 mobile से दूसरे account मे पैसे transfer कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
इस बात का ध्यान रखे –
अगर आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के पैसे transfer करना चाहते हैं, तो आपके मोबाइल नंबर बैंक Account number और Aadhar number लिंक होना अनिवार्य है. तभी आप Payment कर सकते हैं.
Follow this Step
Bina Internet ke paise kaise bheje 2022?
सबसे पहले आप अपना Dialer pad open कर लीजिए –
- आपको *99# डायल करना है.
- उसके बाद आप अपना बैंक अकाउंट select कर लीजिए.
- उसके बाद money Transfer पर क्लिक कर दीजिए.
- आप मोबाइल नंबर, UPI id, account number पर पैसे भेज पाएंगे.
- उसके बाद अपना UPI पिन डालने के बाद, Payment successful हो जाएगा.
USSD कोड के द्वारा पेमेंट करने के फायदे –
जब इंटरनेट चलता है तब हम किसी भी तरीके से पेमेंट कर लेते हैं, वहीं जब internet नहीं चलता तो हमारा payment failed हो जाता है. अगर आप USSD Code की मदद से पेमेंट करेंगे तो आपको internet connection की बिल्कुल भी जरूरत नहीं पड़ेगी. और बहुत ही आसानी से आपका पेमेंट भी हो जाएगा…
इसे भी पढे –
Conclusion – तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि आप Bina internet ke payment kaise kare 2022? उम्मीद करता हूं आपको ये पोस्ट जरूर पसंद आया होगा. अगर ये आर्टिकल आपके लिए useful रहा हो तो इसे अपने friend और family के साथ अवश्य शेयर करे. धन्यवाद