Airtel ki call detail kaise nikale? एयरटेल की पूरी कॉल डिटेल्स सिर्फ 5 मिनट में देखें – तो कैसे हैं आप लोग, उम्मीद करता हूं अच्छे ही होंगे. आज हम जानेंगे कि आप अपने Airtel sim का कॉल डिटेल्स कैसे निकाल सकते हैं, वो भी बहुत ही आसानी से. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े –
कई बार ऐसा होता है कि हमारे call logs से Call history delete हो जाती है, जिसे हम बाद मे देखने चाहे तो नहीं देख सकते, लेकिन मैं आपको आसान trick बताने वाला हूँ, जिसकी मदद से आप delete किया हुआ call detail भी निकाल सकते हैं.
Airtel ki call detail kaise nikale?
Airtel company Airtel की पिछले 6 महीने तक का कॉल history निकालने का बहुत ही अच्छा features देती है. इससे आप किसी भी airtel नंबर की call डिटेल्स देख सकते हैं.
हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं, जिसकी मदद से आप call detail अपने फोन पर ही पा सकते हैं. जिससे आप ये भी पता कर सकते हैं कि कितना time तक बात हुआ है. Airtel ki call detail kaise nikale?
Airtel की call history कैसे निकाले घर बैठे? Airtel ki call detail kaise nikale
Airtel के किसी भी नंबर का कॉल डिटेल्स देखना बहुत ही आसान है. आप अपने घर बैठे अपने Airtel sim की call detail देख सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे?
- सबसे पहले आप अपना Message box खोलिए –
- वहा पर आप type कीजिएगा EPREBILL < month name > Email id
ध्यान रखे आप पिछले 6 महीने तक का ही कॉल डिटेल्स देख सकते हैं, यानी कि अगर आप November महीने का देखना चाहते हैं तो type कीजिये EPREBILL nov और अपना email id, जिस email id पर आप अपना कॉल डिटेल्स पाना चाहते हैं.
- जैसे example के लिए मै type करता हूं EPREBILL Nov [email protected]
- अब आप इस text message को 121 पर send कर देना है…
- उसके बाद आप अपना email id open कीजिए.
- Email को open करने के लिए आपसे password पूछा जाएगा, Password Airtel की तरफ से आपके मोबाइल पर मैसेज कर दिया जाएगा, आप सही password डालकर Email को ओपन कर ले. Airtel ki call detail kaise nikale?
जरूर पढ़े –
सस्ता खाना कैसे ऑर्डर करे? Sasta khana kaise order kare?
मीटर नम्बर से बिजली बिल और Account नंबर कैसे निकाले
Conclusion – तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Airtel ki call detail kaise nikale? उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होंगी. आप इस तरीके से किसी के भी मोबाइल से उसका call detail देख सकते हैं. नीचे comment में ये जरूर बताए कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा. धन्यवाद