Adsence approval ke kitne words ka post likhe 2022 – नमस्कार दोस्तों कैसे हैं आप लोग दोस्तों ऐडसेंस अप्रूवल कौन नहीं लेना चाहता जो कोई वेबसाइट से या फिर यूट्यूब से पैसे कमाना चाहता है वह ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहता है यूट्यूब पर तो चैनल मोनेटाइज करना काफी आसान है उसमें सिर्फ आपको 4000 घंटे का वॉचटाइम और 1000 सब्सक्राइबर्स पूरे करने होते हैं जबकि वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेना काफी ज्यादा मुश्किल है।
वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए आपको कई सारा काम करना पड़ सकता है जैसे की वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन करना, यूनीक कंटेंट लिखना, पेजेस बनाना और भी काफी चीजों का आपको ध्यान रखना पड़ेगा अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए। Adsence approval ke kitne words ka post likhe
कई लोगों के मन में यह सवाल आता है कि वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेने के लिए उन्हें कितने Words का पोस्ट लिखना पड़ेगा तो आज किस पोस्ट में हम यही जानने वाले हैं कि अगर आपको अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूवल चाहिए तो आप कितने वर्ड का पोस्ट लिखेंगे तब आपको ऐडसेंस अप्रूवल मिलेगा तो जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें – Adsence approval ke kitne words ka post likhe
Adsence approval ke kitne words ka post likhe 2022
दोस्तों आपको बता दें कि अगर आप अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस का अप्रूवल लेना चाहते हैं तो अभी तक adsense ने क्लियर नहीं बताया कि अगर आपको अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस अप्रूवल चाहिए तो आपको कितने Words का पोस्ट लिखना चाहिए लेकिन ज्यादातर लोगों को देखा गया जिन लोगों को भी adsense का approval मिला है उन लोग का 500 प्लस 600 प्लस 1000 प्लस वर्ड से ऊपर का ही पोस्ट होता है तब उन्हें ऐडसेंस अप्रूवल मिलता है।
अगर आप एक बिगनर हैं और अभी जस्ट ब्लॉक स्टार्ट किए हैं तो मैं आपको बता दूं कि आप अपने वेबसाइट पर कम से कम 600 प्लस वर्ड का ही पोस्ट लिखें अगर आप उसे और लंबा लिख सकते हैं तो उसे और लंबा लिखिए, हजार प्लस वर्ड का अब पोस्ट लिखते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने का और चांस बढ़ जाता है। Adsence approval ke kitne words ka post likhe
सिर्फ 600 प्लस वर्ल्ड कप पोस्ट लिखने से नहीं काम चलेगा बल्कि आपको यूनिक Contents डालना होगा कि आपके Content में दम हो लोग आए उसे पढ़ें और आपका post SEO फ्रेंडली हो। सिर्फ इतना ही नहीं आपको कुछ बातों का और ध्यान रखना होगा जो कि अब मैं आपको बताने वाला हूं।
ऐडसेंस अप्रूवल लेने के लिए इन बातों का ध्यान जरूर रखें :-
अगर आप अपने वेबसाइट पर ऐडसेंस का approval लेना चाहते हैं तो आपको इन बातों को ध्यान रखना होगा अगर आपके वेबसाइट पर यह सारी चीजें होंगी तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने से कोई नहीं रोक सकता है इसलिए इन पूरे पॉइंट को ध्यान से जरूर पढ़ें. Adsence approval ke kitne words ka post likhe
- Write Quality Content / Unique Content
- Write 600+ Words post – 25 Posts
- Creates Pages / Menu / Category
- Use Tld – Top Level Domain
- Make your domain 1 month old
- Use Responsive Themes
- Organic Traffic
- Work Regular
दोस्तों अगर आप की वेबसाइट पर यह सारी चीजें हैं तो आपको ऐडसेंस का approval मिलने से कोई नहीं रोक सकता है तो दोस्तों अगर आप अपने वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजना चाहते हैं तो आप इन बातों का ध्यान रख ले उसके बाद अपने वेबसाइट को ऐडसेंस अप्रूवल के लिए भेजें। Adsence approval ke kitne words ka post likhe
इसे भी पढ़े –
Conclusion – तो दोस्तों आज किस पोस्ट में हमने जाना कि उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको बताई गई जानकारी जरूर पसंद आई होगी दोस्तों अगर आप ऊपर बताए गए टिप्स को फॉलो करते हैं तो आपको ऐडसेंस का अप्रूवल मिलने से कोई नहीं रोक सकता है दोस्तों अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो उसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करें धन्यवाद।