आज लाइट कब आएगी? Aaj light kab aayegi hamare gav me

कई बार ऐसा होता है, हम कोई आवश्यक काम कर रहे होते हैं, और अचानक से लाइट चली जाती है. और हमारा काम अधूरा रह जाता है. आज हम जानेंगे की आप कैसे पता कर सकते हैं कि आज लाइट कब आएगी. जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़िए.

हैलो दोस्तों मेरा नाम है Amit और स्वागत है आप सभी का हमारे एक और नए article में. आज हम जानेंगे की आप कैसे पता कर सकते हैं कि बिजली कब आएगी? जानने के लिए इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े.

Urja Mitra App

दोस्तो बिजली कब गयी पता करने के लिए आप Play store से Urja Mitra app को डाउनलोड कर लीजिए. App download करने के बाद आप उसमे अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर कर दीजिए. उसके बाद आप सब कुछ उस Urja Mitra app से पता कर सकते हैं. SMS के जरिए आपको सभी सूचनाएँ मिल जाएंगी.



Toll free number

अगर दोस्तों आप app download करके नहीं पता करना चाहते हैं तो आप call करके भी पूछ सकते हैं कि बिजली कब आएगी. इसके लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास कोई स्मार्टफोन ही हो. अगर आपके पास normal keypad वाला featured phone है तब भी आप पता कर सकते हैं.

  • इसके लिए आप सबसे पहले अपना Dial pad ओपन कीजिए.
  • उसके 1912 पर कॉल कीजिए.
  • 1912 पर कॉल करने के बाद आप बिजली अधिकारी से पूछिये की हमारे एरिया मे लाइट नहीं है, और लाइट कबतक आएगी.
  • उसके बाद बिजली अधिकारी आपको बता देंगे कि लाइट कब आएगा.

इस बात का ध्यान रखे कि ये नंबर सिर्फ गोरखपुर मे ही काम करेगा. आप अपने area का नंबर Google पर से निकाल सकते हैं.

दोस्तों अगर आपका शहर कोई और है तो आप गूगल पर जाकर अपने शहर का पावर हाउस का नंबर निकाल सकते हैं और वहां पर संपर्क करके यह पता कर सकते हैं कि लाइट कब आएगी अगर आपसे संपर्क नहीं हो पा रहा तो आपको अपने पावर हाउस पर जाकर ही पता करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़े

Conclusion – उम्मीद करता हूं दोस्तों आपको ये article useful लगा होगा, अगर ये article आपके काम लायक हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करे.

1 thought on “आज लाइट कब आएगी? Aaj light kab aayegi hamare gav me”

Leave a Comment