Aadhar card se paise kaise Nikale? क्या आपको पता है कि आप अपने आधार कार्ड के द्वारा भी पैसे निकाल सकते हैं. और इसके लिए आपको बैंक जाने की भी आवश्यकता नहीं होगी. जी हां दोस्तों ये संभव है कि आप अपने आधार कार्ड से भी अपने बैंक का पैसा निकाल सकते हैं. कैसे निकाल सकते हैं आइए जानते हैं – Aadhar card se paise kaise Nikale?
जैसा कि दोस्तों आप सभी को पता होगा कि आधार कार्ड हमारे लिए कितना important document बन चुका है. इसका use सभी तरह के कामों में होता है चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट. आज हम जानेंगे कि Aadhar card se paise kaise Nikale?
आधार कार्ड से पैसे कैसे निकाले? Aadhar card se paise kaise Nikale?
आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपको कुछ Important बातों का ध्यान रखना होगा. जैसे आपका आधार कार्ड से आपका बैंक अकाउंट लिंक होना अनिवार्य है. आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए आपके बैंक अकाउंट के साथ आपका आधार कार्ड लिंक होगा जरूरी है, और लिंक है तो आप कहीं भी कभी भी अपने आधार कार्ड से पैसे निकाल सकते हैं.
सबसे पहले आप अपने नजदीकी किसी दुकान CSC centre पर जाए, जहां आधार कार्ड से पैसा निकलता हो. Aadhar card se paise kaise Nikale?
- उसके बाद आप उनसे बोलिए कि आपको आधार कार्ड से पैसा निकालना है.
उसके बाद वो आपका आधार नंबर अपने enter करेंगे फिर, वो आपसे आपका बैंक पूछेंगे. की आपके आधार के साथ कौन सा बैंक लिंक है.
फिर आप उन्हे अपना बैंक बताएंगे, फिर वो आपसे पूछेंगे कि आपको कितना rupay चाहिए.
आप बता दीजिए आपको कितना rupay चाहिए.
तब वो morpho device पर अपना Finger लगाने को बोलेंगे, आप कोई भी Finger लगा सकते हैं.- उसके बाद आपके अकाउंट से पैसा cut जाएगा, और वो आपको पैसे से देंगे.
ऐसे ही आधार कार्ड से पैसे निकालने के लिए एक और तरीका है, जो मैं आपको किसी next article में बताऊँगा.
इस बात का ध्यान रखे –
अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकाल रहे हैं, तो जो आपका पैसा निकाल रहा है उससे Money withdraw का Receipt जरूर मांग ले. कई लोग receipt दे देते हैं, तो कई लोग नहीं देते हैं आप ये जरूर देख ले की आपने जितना पैसा निकाले थे उतना ही निकला है ना
यदि आपको लगता है कि, आपके आधार कार्ड से कोई पैसा निकाल लेगा तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. इस तरीके से सिर्फ आप ही पैसा निकाल सकते हैं.
इसे भी पढ़े –
- आधार कार्ड मे अपना फोटो कैसे बदले 2021? Aadhar card me photo kaise badle?
- मीटर नम्बर से बिजली बिल और Account नंबर कैसे निकाले||बिजली बिल कैसे निकाले
Conclusion – आज के इस आर्टिकल मे हमने जाना कि Aadhar Card se paise kaise nikale. उम्मीद करता हूं आपको उपर दी गयी जानकारी, जरूर पसंद आई होगी. ऐसे ही नए और Useful articles के लिए आप मेरा ब्लॉग Crazyukti.in पर आकर, रोज नए नए article पढ़ सकते हैं. और आप नीचे लिख के बता सकते हैं कि आपको ये आर्टिकल कैसा लगा. धन्यवाद