Aadhar card photo change
क्या आपकी photo आधार कार्ड मे अच्छी नहीं लग रही है. तो बिल्कुल भी टेंशन मत लीजिए. आज के इस पोस्ट में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप आधार कार्ड में अपना फोटो चेंज कर सकते हैं. जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा लास्ट तक जरूर पढ़ें
दोस्तो आपको पता होगा कि आधार कार्ड किसी भी भारतीय नागरिक के लिए सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाणों में से एक है. इसमे कार्डधारक के demographic और biometric data दोनों शामिल होते हैं. यही वजह है कि सरकारी से लेकर निजी संस्थानों में कई कामो के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है.
इसे भी पढे – PVC Aadhar card कैसे ऑर्डर करें?
आधार कार्ड मे अपना फोटो कैसे बदले?
बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे अपने आधार कार्ड मे लगी उनका photo पसंद नहीं आता. आइए जानते हैं वो लोग अपना photo कैसे बदलवा सकते हैं.
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि UIDAI पहले आधार कार्ड मे नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ फोटोग्राफ को भी अपडेट करने की ऑनलाइन सुविधा देता था. लेकिन अब ऑनलाइन photograph अपलोड कराने का सुविधा बंद कर दिया है.
आइए जानते हैं आप अपना आधार कार्ड मे लगी पुरानी photo को कैसे चेंज करवा सकते हैं.
इस steps को follow करें –
- Step – 1 : सबसे पहले आप UIDAI के official website पर जाकर get आधार नामांकन / update form को download कर ले.
- Step – 2 : Form को सही से भरे और इसे आधार नामांकन केन्द्र मे जमा कर दे.
- Step – 3 : नामांकन केन्द्र पर आपके fingerprint, रेटिना स्कैन और फोटोग्राफ को दुबारा कैप्चर किया जाएगा.
अपने आधार की जानकारी update कराने के लिए आपको 50 रुपये के शुल्क भुगतान करना होगा.
नया photo update कराने के बाद आपको एक URN नंबर या फिर आपको रिक्वेस्ट नंबर मिलेगा. जिससे आप ट्रैक कर सकते हैं कि आपका फोटोग्राफ change हुआ है कि नहीं.
कुछ ही दिनों बाद आपके नए photo के साथ आपका आधार कार्ड आपको मिल जाएगा.
Conclusion – दोस्तो इस तरीके से आप अपना आधार कार्ड मे photo को बदलवा सकते हैं. उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी. अगर अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अवश्य शेयर करे.