Aadhar Card me mobile number kaise change kare 2022? आज के time में आधार कार्ड का उपयोग सभी जगह हो गया है. बैंक अकाउंट खुलवाने से लेकर, सिम निकलवाने के लिए भी आधार कार्ड का उपयोग होता है. अगर आपको आधार कार्ड से जुड़ी सुविधाओं का फायदा उठाना है तो आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर link होना अनिवार्य है.
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले? Aadhar Card me mobile number kaise change kare 2022?
यदि आप अपने Aadhar Card me mobile number को change कराना चाहते हैं,, या फिर बदलना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े – आधार कार्ड मे Mobile number को change करने के लिए आप अपने घर बैठे ही कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे????
आधार नंबर Change करने के लिए आपके पहले वाला मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है, जिससे आपका आधार कार्ड लिंक है.
- सबसे पहले आप अपने नजदीकी Aadhar card सेंटर पर या फिर https://uidai.gov.in/my-aadhaar/update-aadhaar.html पे जाना होगा.
- इसके बाद आपको आधार सुधार का 1 फ़ॉर्म भरना होगा.
- आपको आधार कार्ड से जिस नंबर को लिंक कराना है, आपको उसी number को भरना होगा.
- फिर आपको अपना Biometric देना होगा.
- फिर आपको 1 रसीद मिलेगा. जिसके आपको अपने आधार कार्ड सुधार से related जानकारी मिलेगी. उसमे Request number भी होगा, जिससे आप track कर सकते हैं कि आपका आधार कार्ड update हुआ कि नहीं.
Documents क्या चाहिए?
Aadhar Card me mobile number kaise change kare 2022? अगर आप अपने आधार कार्ड के साथ mobile number लिंक करा रहे हैं तो आपको अन्य कोई और document देने की जरूरत नहीं है. बस आपका पुराना आधार कार्ड आपके पास होना जरूरी है.
इसे भी पढ़े –
- Bina Internet ke paise kaise bheje 2022?
- Newspaper me ad kaise dale 2022?
- Jcb का असली नाम क्या है? Jcb ka asli nam
- Light Kitne baje aayegi
Conclusion – दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने जाना कि Aadhar Card me mobile number kaise change kare 2022? उम्मीद करता हूं आपको ये जानकारी जरूर पसंद आई होगी. अगर अभी भी आपके मन मे किसी प्रकार का सुझाव या शिकायत है तो आप मुझसे comment करके पूछ सकते हैं. तो चलिए मिलते हैं अगले किसी New article मे. धन्यवाद